पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में अक्तूबर माह से दाल-भात योजना बंद होने से गरीब, मजदूर और असहाय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पांच रुपए में मिलने वाला सस्ता और भरपेट भोजन तीन माह से बंद है। महंगे कीमत चुका कर होटलों में खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दैनिक कामकाज और आय भी प्रभावित हो रही है। जिले में दाल-भात योजना अक्तूबर माह से बंद होने का मुख्य कारण जिले में दाल-भात योजना का टेंडर है। सितंबर माह में ही टेंडर की अवधि समाप्त हो गई थी। टेंडर अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। दाल-भात केंद्र बंद होने से करीब 2400 से अधिक गरीब, मजदूर और असहाय प्रभावित हो गए हैं। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बताया कि दिसंबर माह में टेंडर किया गया था। किंतु टेंडरकर्ताओं ने एक ही दर को भरकर टेंडर किया था। इस कारण टेंडर को रद्द कर दिय...