पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला पुलिस ने जनवरी 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक जिले में प्रतिवेदित हुए 3617 कांड की तुलना में 4348 कांडों का निष्पादन किया। पुराने लंबित केस का निष्पादन किया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि 2025 में हत्या के 100, लूट के 39, डकैती के 4 और गृहभेदन के 141 मामले दर्ज किए गए, जो कई शीर्षों में वर्ष 2024 की तुलना में कम है। अवैध खनन के खिलाफ अभियान में पुलिस ने बालू, कोयला, स्टोन चिप्स की बड़ी मात्रा जब्त की। हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को भी सीज किया गया। नक्सल विरोधी अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि दो कुख्यात नक्सली कमांडर मुठभेड़ में मारे गए। टीएसपीसी संगठन का पांच लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव उर्...