पलामू, सितम्बर 14 -- झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट गांव से एक हथिनी चोरी हो गई। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहनेवाले नरेंद्र कुमार शुक्ला ने शनिवार को सदर थाने में संबंधित महावत के खिलाफ हाथी के साथ लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, नरेंद्र कुमार शुक्ला के पास हाथी रखने का लाइसेंस है। उन्होंने 11 अगस्त को हथिनी को रांची भेजा था। लौटने के क्रम में पलामू के जोरकट के पास नरेंद्र ने उस हथिनी को दो महावत के हवाले कर यह कहते हुए मिर्जापुर लौट गए थे कि आपलोग हथिनी के साथ मिर्जापुर पहुंचें। जब महावत हथिनी को लेकर मिर्जापुर नहीं पहुंचा, तब उन्होंने खोजबीन शुरू की। कोई जानकारी नहीं मिलने पर नरेंद्र ने शनिवार को मेदिनीनगर सदर थाने में प्राथमिकी कराई। पुलिस ने...