पलामू, अगस्त 25 -- मेदिनीनगर, अरुण कुमार शर्मा। पलामू जिला में लंबे अर्से बाद चालू मानसून में अब तक 97.79 प्रतिशत धान रोपनी हुई है। अच्छी बारिश होने से इस वर्ष किसानों ने उंचे जमीन पर धान लगाया है। इस वर्ष मानसून में जून से 23 अगस्त तक 967 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसमें जून में औसत वर्षापात 152 मिलीमीटर के विरुद्ध 285 मिलीमीटर, जुलाई में 344.7 मिलीमीटर के विरुद्ध 552 मिलीमीटर और अगस्त में 388 मिलीमीटर के विरुद्ध शनिवार तक 130.46 मिलीमीटर बारिश हुई है। रिमझिम बारिश रविवार को हुई। जिला कृषि विभाग इन इस वर्ष 51 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें अब तक जिले में 49. 875 हजार हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन हुआ है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिंहा ने बताया कि इस वर्ष पिछले कई वर्ष बाद मानसून में ...