पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में स्वास्थ्य विभाग नए वर्ष में 117 स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू करेगा। 26 स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन आदि उपलब्ध कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 21 स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि समाप्त होते वर्ष तक स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया है। लगभग 6 महीने के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। एमआरएमसीएच, छतरपुर और हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में 3 ट्रामा सेंटर शुरू किया। एमआरएमसीएच में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित किया गया। डिजिटल एक्सरे की शुरुआत भी गई है जिससे न्यूनतम शुल्क पर मरीजों को सेवाएं दी जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि ...