पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक मंच-पलामू ने मेदिनीनगर के 70 वरिष्ठों को सम्मानित कर मागदर्शन प्राप्त किया। मेदिनीनगर शहर के बैरिया स्थित होटल ब्लू बर्ड सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मेदिनीनगर के 70 वरिष्ठ नागरिकों को उनके समाज में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने की। सम्मानित होने वालों में झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदरसिंह नामधारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। मंच के अध्यक्ष विजयानंद सरस्वती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता कर रहे मंगल सिंह ने वरिष्ठ नागरिक मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि मेदिनीनगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पांच...