पलामू, दिसम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में चालू वित्त वर्ष में अब तक 4206 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रदान किया गया है। जिले में चालू वित्त वर्ष में 13,125 महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। इस योजना के तहत गर्भवती होनी वाली महिला को रजिस्ट्रेशन कराने पर तीन हजार रुपए और प्रसव उपरांत संतान को पेंटा का टीका लगने के उपरांत दो हजार रुपए का भुगतान लाभुक के खाते में की जाती है। वहीं दूसरी बार गर्भवती होने और संतान के रूप में पुत्री होने पर एक मुश्त छह हजार रुपए का लाभ लाभार्थी को दिया जाता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि 17 दिसंबर तक जिले के 4206 लाभार्थी को इसका लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना का मुख्य उदेश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित ...