पलामू, अक्टूबर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 3.15 लाख बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य जांच जल्द शुरू होने की संभावना है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पलामू के सिविल सर्जन को पत्राचार किया है। स्वास्थ्य जांच कराने का उदेश्य है कि बच्चे स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई कर सकें। शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य जांच कराने की लिए पूरी तरह से गंभीर है। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि वैसे तो बच्चों की स्वास्थ्य जांच साल में कम से दो बार होनी चाहिए। परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है। इस कारण कम से कम साल में एक बाद बच्चों की जांच हो इसके लिए पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पलामू के सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्राचार किया गया है और आग्रह ...