पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नए साल के आगमन पर पलामू जिले के पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ने लगी है। पिकनिक स्पॉट और पार्कों में घुमने वाले पर्यटकों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। मेदिनीनगर शहर से भी बड़ी संख्या में लोग पर्यटन केंद्र पहुंच रहे हैं। कनकनी से भरे ठंड में धूप में बैठकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं। पलामू जिले के निवासी लातेहार जिले की सीमा पर स्थित केचकी को सबसे पहले पसंद कर रहे हैं। पलामू जिले के मलय, बटाने और देवगण डैम, मोहम्मदगंज का भीम बराज, पांकी का अमानत बराज, शहर के चियांकी पहाड़ी, चैनपुर के रानी ताल आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक साल के अंतिम और शुरुआत के दिनों में पहुंचते हैं। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर दूरी तक स्थित पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल है। ...