पलामू, जनवरी 20 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के पांच नगर निकायों में 2 लाख 31 हजार 970 वोटर मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 1 लाख 13 हजार हजार 699 महिलाएं हैं। युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के 50% से अधिक हैं। सभी मतदाता पांच मेयर या अध्यक्ष और 103 वार्ड पार्षद या वार्ड सदस्य का चुनाव कर अगले पांच साल के लिए समग्र विकास की रूपरेखा तय करेंगे। यह पूरी तरह स्पष्ट है कि युवा और महिला मतदाता जिसे चाहेंगे उसे ही मेयर, नगर निकाय अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और वार्ड सदस्य की जवाबदेही सौंपेंगे। पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम के अलावा विश्रामपुर नगर पर्षद तथा हुसैनाबाद, छतरपुर और हरिहरगंज नगर पंचायत में चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। फलत: आम मतदाताओं के साथ-साथ युवा व महिला मतदाताओं में भी चर्चा शुरू है। युवा और महिला मतदाताओं की सुरक्...