पलामू, अक्टूबर 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा के फुलवरिया गांव में औरंगा नदी के तट पर चेरो शासकों की याद में छठ महापर्व के पारण के दूसरे दिन से शुरू होने वाला दो-दिवसीय पलामू किला मेला की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर तथा कल्याण मंत्री चमरा लिंडा संयुक्त रूप से उदघाटन करेंगे। पलामू किला मेला मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मेला 29-30 अक्तूबर को लगेगा। मेला के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के अलावा राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक हरिराम सिंह चेरो (उप्र), बंधन तिग्गा, वीरेंद्र सिंह चेरो, मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह आदि उपस्थित होंगे...