पलवल, अक्टूबर 4 -- हरियाणा औषधि विभाग की टीम ने सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर आज फरीदाबाद से सटे पलवल जिले के महेशपुर गांव में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा मारकर फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया। टीम को जांच के दौरान आरोपी के पास न तो मेडिकल की डिग्री मिली और ना ही दवाइयां बेचने का लाइसेंस मिला। बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा था व्यक्ति औषधि विभाग की टीम ने बताया कि गांव महेशपुर (नूंह रोड, हनुमान मंदिर के पास) में डॉ. सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति बिना किसी वैध डिग्री या रजिस्ट्रेशन के इलाज कर रहा था। वह खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों को दवा दे रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह केवल 10वीं पास है और अनुभव के आधार पर मरीजों का इलाज करता है। मौके पर कोई साइनबोर्ड या क्लीनिक का नाम भी नहीं मिला। जांच के दौरान बड़ी...