फरीदाबाद, जून 12 -- पलवल,संवाददाता। चांदहट थाना अंतर्गत के गांव अलावलपुर गांव में बुधवार सुबह दिनदहाड़े युवक की बाइक सवार युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक घर से गांव के अड्डे पर बैठा था तभी बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी। पुरानी रंजिश हत्या की वजह बताई जा रही है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलावलपुर निवासी वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका भतीजा मोहित फरीदाबाद में गाड़ी चलाने का काम करता था। बुधवार सुबह मोहित फरीदाबाद जाने के लिए गांव के बस अड्डे पर खड़ा था। वह भी दवा लेने के लिए बस अड्डे पर गए थे, तभी उन्होंने देखा कि एक बाइक पर सवार दो युवक मोहित को गोली मारकर भाग रहे थे। वेदपाल ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान अक्कू उर्फ अवकाश के रूप में हुई, जिसे वह पहले से जानते हैं। व...