पलवल, अक्टूबर 13 -- हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आने वाले दिनों में पलवल तक मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। पलवल तक मेट्रो के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनकर तैयार हो चुकी है। इससे दिल्ली और आसपास के जिलों से पलवल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। मंत्री गौरव गौतम ने फरीदाबाद स्थित होटल मैगपाई में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। गुरुग्राम तक के लिए तैयारी गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक मेट्रो सेवा चालू है, जिसमें कुल नौ स्टेशन हैं। इस मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में किया था। इसके बाद योजना के तहत मेट्रो का विस्तार फरीदाबाद से गुरुग्राम और फिर पलवल तक किया जाना था। गुरुग्राम तक मेट्रो की डीपीआर पहले ही तैयार की जा चुकी है, अ...