फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई रेल गाड़ियों के प्लेटफार्मों में अस्थायी बदलाव किया है। यह बदलाव 30 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान पलवल-गाजियाबाद रूट पर चलने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म भी बदले गए हैं, जिससे स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम किया जा सके और यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। पलवल से फरीदाबाद होते हुए नई दिल्ली- गाजियाबाद और गाजियाबाद से पलवल के बीच रोजाना हजारों लोग ट्रेनों से आवाजाही करते हैं।इनमें नौकरीपेशा लोगों की संख्या काफी अधिक होती है। नई दिल्ली स्टेशन पर कई बार हालत यह होती है कि ट्रेन में चढ़ने तक के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है, भगदड़ की संभावना बनी रहती है। पिछले दिनों हुई घटन...