फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- पलवल, संवाददाता। जिले में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर का नाम अब ''''अटल सेतु'''' होगा। यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर पलवल नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने की। चेयरमैन डॉ. यशपाल ने बताया कि फ्लाईओवर के नामकरण का यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सोमवार को हुई एक विशेष बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि यह कदम पलवल की जनता की भावनाओं के अनुरूप है और एक महान राष्ट्र नायक को स्थायी सम्मान देने की दिशा में उठाया गया है। अटल सेतु पलवल की यातायात व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार बन चुका है, जो प्रतिदिन हजारों नागरिकों और यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और समयबद्ध आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है। यह संरचना अब केवल एक बुनियादी ढ...