पलवल, अक्टूबर 11 -- पलवल में साइबर ठगों का शिकार हुए एक एमबीए छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि साइबर ठगों ने पीड़ित युवक से करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए थे। इससे वह तनावग्रस्त था। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, जटौला गांव निवासी प्रमोद ने शिकायत में बताया कि उनके चाचा का 21 साल का बेटा सर्वेश आरओ प्लांट चलाता था और पलवल के एक निजी कॉलेज से एमबीए के पहले साल की पढ़ाई कर रहा था। सर्वेश वॉट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग करता था। साइब...