चम्पावत, जनवरी 13 -- टनकपुर। जयपुर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता में टनकपुर की पलक जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर मिस इंडिया स्माइल प्राइज अपने नाम किया है। महज 15 वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि के साथ पलक ने टनकपुर ही नही बल्कि जनपद और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। जोशी की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी है। टनकपुर के नयागोठ निवासी पूर्व सैनिक गोविन्द बल्लभ जोशी व निर्मला जोशी की पुत्री पलक जोशी ने जूनियर मिस इंडिया 'खूबसूरत मुस्कान 2026' श्रेणी में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सादगी भरी मुस्कान से प्रतियोगिता में बाजी मारी। देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच पलक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा, जिसके चलते इस प्रतियोगिता में कामयाबी मिली। पलक वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बरेली में शिक्षा ग्रहण कर रही ह...