औरंगाबाद, जून 15 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के पलकिया गांव के बधार में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने पुआल के गांज में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह पुआल पशुओं के चारे के लिए रखा गया था। किसान लालदेव प्रजापति ने बताया कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुआल में आग लगा दी। आग की लपटें तेज होने पर गांव वालों ने इसे देखा और उन्हें सूचना दी। ग्रामीण बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने दौड़े, लेकिन तब तक हजारों रुपये का पुआल जलकर नष्ट हो चुका था। इस घटना से पशुओं के चारे की भारी समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...