लखनऊ, अक्टूबर 1 -- नए वक्फ काननू के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन अक्तूबर को भारत बंद का ऐलान किया था। उसे त्योहारों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि तीन अक्तूबर को भारत बंद के तहत सुबह आठ से दो बजे तक मुसलमानों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई थी। इस दौरान हिन्दू भाइयों के त्योहार हैं। इसलिए ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने बंद को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। सभी से अनुरोध कि वे अपनी दुकानें पहले की तरह खोलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...