सरायकेला, दिसम्बर 24 -- झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मुर्गों की लड़ाई देखने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात चांदिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में हुई, जहां हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय विजय तिर्की के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजय बुधवार शाम गांव में आयोजित मुर्गों की लड़ाई देखने गया था। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले में विजय को कई गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चांदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया ह...