चंदौली, सितम्बर 21 -- चंदौली। संवाददाता। आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा के दृष्टिगत जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को डीएम चन्द्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें शासन के गाइडलाइन से अवगत कराया गया। वहीं भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई। चेताया कि पर्व पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीएम ने ने कहा कि किसी भी नए कार्यक्रम एवं परम्परा की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को तत्काल दिया जाए। ताकि उसका त्वरित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने चेताया कि यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की ...