बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच। मॉ दुर्गा पूजा, प्रतिमा विसर्जन व विजयदशमी (दशहरा) पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए डीएम अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला शांति समित की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि पर्व की आड़ में कोई नई परंपरा की नींव नहीं डाली जानी चाहिए। सौहार्द पूर्ण वातावरण में परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील की। कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...