चंदौली, अक्टूबर 2 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और आई लव मुहम्मद के नाम पर जुलूस को लेकर बुधवार को अलीनगर थाने में शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसमें दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी दुर्गा पूजा समितियों से कहा गया कि केवल अधिकृत और जम्मिेदार लोग ही मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाएं, ताकि अनावश्यक भीड़ और अफरा-तफरी से बचा जा सके। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे आई लव मुहम्मद नामक जुलूस के संबंध मे...