कोटद्वार, नवम्बर 8 -- पर्वतीय मैदानी एकता मंच की ओर से राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार देर शाम को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महेंद्र सिंह रावत, भगवती प्रसाद कंडवाल, पंकज उनियाल, पंकज भट्ट, पितृशरण जोशी, सुनीता बिष्ट, बेला डोबरियाल, चंद्रा रावत, राकेश लखेड़ा, राजीव गौड़ सहित 30 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय नारायण सिंह व मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता पी के अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान व अथक प्रयासों के बाद पृथक उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है। अब हम...