धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता पर्वतपुर कोल ब्लॉक से जल्द कोयला उत्पादन शुरू होगा। यह जानकारी कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने धनबाद सांसद ढुलू महतो को भेजे पत्र में जानकारी दी है। सांसद ने लोकसभा में मामला उठाया था। कोयला मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार पर्वतपुर सेंट्रल कोल ब्लॉक को जिंदल स्टील आवंटित किया गया है। यह ब्लॉक आंशिक रूप से ओएनजीसी को भी सीबीएम दोहन के लिए आवंटित है। सीबीएम और कोयला दोनों के उत्पादन के लिए ओएनजीसी और जिंदल में सह विकास समझौता किया गया है। उक्त कोल ब्लॉक को ब्लॉक-1 और ब्लॉक-2 में विभाजित किया गया है। ब्लॉक-1 ओएनजीसी को तथा ब्लॉक-2 जिंदल को आवंटित किया गया है। 12 अगस्त 2025 को बोकारो में दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है। जिंदल ने जिला खनन पदाधिकारी से खनन पट्टे के निष्पादन के लिए अनुरोध क...