बागपत, अगस्त 27 -- बड़ौत। नगर के लोहिया बाजार स्थित श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजक संघ मंदिर में पर्यूषण पर्व का आयोजन किया गया। जिसका पांचवा दिन अणुव्रत चरित्र निर्माण के रूप में मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही अणुव्रत को चरित्र निर्माण, जीवन विकास का प्रारंभ, और आचरण की शुद्धि का मार्ग माना जाता है। इसे अहिंसा, शांति, पवित्रता, और चरित्र का उद्गम स्थल भी कहा गया है,जो व्यक्ति को सन्मार्ग पर ले जाता है। अणुव्रत के तीन मुख्य कार्य बताए गए। व्यक्ति को चरित्रवान बनाना, व्यवहार की शुद्धि करना और धर्म समन्वय स्थापित करना। पूजन की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी की अष्ट प्रकारी पूजा, चेतवंदन और शांति कलश के साथ हुई। पूजा के बाद प्रभावना वितरण किया गया, जिसके लाभार्थी सुशील जैन, सुरेंद्र जैन, श्रीपाल जैन, संतोष जैन, अनिल जैन...