वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जैन धर्म के पर्यूषण पर्व का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। भदैनी स्थित जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में प्राकृतिक आपदाओं से राहत के लिए शांति धारा की गई। पर्यूषण पर्व अनंत चर्तुदशी 6 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन विनय पाठ, गुरु पूजा, भगवान सुपार्श्वनाथ समेत सभी 24 तीर्थंकरों की पूजा, नंदीश्वर दीप पूजा, पंचमेर पूजा और दस लक्षण पर्व की पूजा के साथ स्वयं-भू स्तोत्र का पाठ किया गया। इस मौके पर जैन आचार्य सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि क्रोध का कारण उपस्थित होने पर भी क्रोध न करना क्षमा है। समर्थ रहने पर भी क्रोध, अपमान, गाली गलौज आदि आपके प्रतिकूल व्यवहार होने पर भी मन में कलुषता न आने देना उत्तम क्षमा धर्म है। उन्होंने कहा कि क्रोध धर्म को नष्ट कर देता...