बिजनौर, जून 6 -- आरक्षित वन क्षेत्र रेंज राजगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें ग्रामीणो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। सभी से अपने आस पास पौधारोपण एवं उनकी देखभाल करने की अपील की। पर्यावरण को संरक्षित न करने से धरती पर जीवन मुश्किल हो जाएगा। पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है इसका अंदाजा बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग, मौसम में असामान्य बदलाव और विलुप्त होते जानवरों और पक्षियों की संख्या से लगाया जा सकता है। आरक्षित वन क्षेत्र रेंज राजगढ़ के रेंजर कपिल कुमार, डिप्टी रेंजर राम मुसाफिर यादव, राहुल गिरी, योगेश कुमार, राजेश कुमार राठौर तथा स्टाफ सहित प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के सहयोग से पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया। कपिल कुमार ने बताया कि हमें प्रकृति संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए प्रदूषण कम करना चाहिए और प्रकृति से ...