सहारनपुर, अगस्त 27 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पौधारोपण एवं जियोटैगिंग की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि जिन विभागों में जियोटैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत नहीं हुआ है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में डीएफओ को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों को पत्र भिजवाया जाए। जनपद में खाली पड़ी तथा अतिक्रमण से मुक्त की गयी जमीनों की माॅनीटरिंग करके वृक्षारोपण किया जाए। इसके साथ ही आमजन को प्रोत्साहित करते हुए इसका प्रचार-प्रसार एवं दिन-प्रतिदिन बढती इसकी महत्ता को बताया जाए। जनपद में चल रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को एक्सईन भूगर्भ विभाग द्वारा आख्या न दिए जाने ...