प्रयागराज, मई 29 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूबेदारगंज मे भारतीय रेल ट्रैक मशीन ट्रेनिंग सेंटर में सेमिनार व रेलकर्मियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। पर्यावरण से जुड़े सवालों का सही जवाब देने पर कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार ने रेलकर्मियों को प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। उनसे अपील की गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक का एकदम इस्तेमाल न करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कचरे को निर्धारित स्थान पर फेंके और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सभी का सहयोग दें। रेलवे बोर्ड के निर्देश में एनसीआर तमाम कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। पांच जून तक चलने वाले इस आयोजन में गुरुवार को ट्रैक मशीन सेंटर में सेमिनार हुआ। इस अवसर पर वहां के प्रधानाचार्य संजय अस्थाना ने अतिथियों का स्वागत कर...