औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटना के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट तरार, दाउदनगर में जिलास्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के सभी प्रखंडों से एक-एक टीम ने इसमें भाग लिया। रोल प्ले प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कुटुंबा प्रखंड की ओर से पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा की टीम ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि इस टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आवासित बच्चियों ने भाग लिया था। बच्चियों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर लो...