जहानाबाद, जनवरी 24 -- एक पेड़ बेटी के नाम अभियान के तहत डीएम ने किया पौधरोपण राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित अरवल, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक पेड़ बेटी के नाम थीम के अंतर्गत समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बालिका सशक्तीकरण एवं बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक पौधा बेटी के नाम लगाया गया। इस पहल के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि बेटी का जन्म केवल उत्सव का विषय नहीं, बल्कि उसकी परवरिश, शिक्षा एवं संरक्षण भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पह...