संभल, अक्टूबर 4 -- रामबाग धाम परिसर में शुक्रवार को अशोक का पौधा लगाते हुए चन्दौसी पेड़ वाला ट्रस्ट का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने की अपील की गई। कार्यक्रम में डॉ. टीएस पाल ने कहा पौधरोपण के अनेको लाभ होते है। पेड़ हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं,जिससे हवा शुद्ध होती है और वायुमंडलीय संतुलन बना रहता है। पेड़ वर्षा को बढ़ावा देते हैं। हमें अपने यादगार पलों से जोड़कर पौधों की देखभाल करें। अपने पूर्वजों की स्मृति में और अपने जन्मदिवस पर पौधे लगाने का संकल्प लें। मांगलिक कार्यक्रम पर अथितियों को उपहार के रूप में पौधे भेंट करने की परंपरा डालें। चन्दौसी पेड़ वाला ट्रस्ट के संस्थापक शिवम अग्रवाल ने कहा हमारा लक्ष्य नगर एवम आसपास के क्षेत्र को हरा भरा करने का है तथा हर घर तुलसी का...