कोडरमा, अक्टूबर 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में पांच अक्टूबर को वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत झुमरी तिलैया शहर के सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक पैदल मार्च निकाली जायेगी। वॉकथॉन कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव आदि शामिल होंगे। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने विशेष टी-शर्ट का विमोचन किया है। वॉकथॉन के लिए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल जैन और सचिव अंकित केडिया व प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा और सचिव आकृति चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में खेल व शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने के साथ-साथ शहर के विकास और स्वच्छता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर भी ...