धनबाद, दिसम्बर 27 -- बरोरा, प्रतिनिधि। वन व पर्यावरण विभाग (रांची) मंत्रालय और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का निरीक्षण किया। बीसीसीएल अधिकारियों के अनुसार बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी के परियोजना विस्तार में बाधा बन रहे वन विभाग की जमीन को अधिग्रहित करने एवं बीसीसीएल व जीएम लैंड (गैर मजरुआ जमीन) पर उगे जंगल-झाड़ को कटाई करने की एनओसी के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखा था। इसी आलोक में पर्यावरण (रांची) मंत्रालय और वन विभाग की टीम ने कोलियरी का दौरा किया। टीम का नेतृत्व शशि शंकर पाठक (डीआईजी वन, आईआरओ रांची) कर रहे थे। इनके साथ सुरजीत पांडा (तकनीकी अधिकारी एफएसआई), संजीव रेड्डी (एआईजी वन), विकास पालीवाल(डीएफओ, धनबाद) एके मंजुल (एसीएफओ, धनबाद) एवं आरएफओ, तोपचांची रेंज स...