लखीसराय, जून 6 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के बाजार और इर्द गिर्द वार्डों में पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ने लगा है। इस कारण से लोगों को परेशानी होती है। खासकर बाजार बड़ी गाड़ियों ट्रकों के चालकों के द्वारा प्रेशर हार्न बजाने से परेशानी हो रही है। बाजार के चिकित्सकों, दुकानदारों, व्यवसायियों और विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने में इससे कठिनाई होती है। वैसे अब नगर परिषद के द्वारा आधा दर्जन लोगों को जाम से मुक्ति के लिए ड्यूटी पर बाजार में रखा गया है। दो दिन पहले इनको ड्यूटी मिली है। इससे अब जाम की समस्या बहुद हद तक दूर हो रही है। वाहन वालों के द्वारा प्रेशर हार्न बजाना नहीं रूका है। गत दस-बारह वर्षों में यहां कई चिमनी भट्ठा खूल गया है। इनका धुआं आसमान में जाता है। ईंट निर्माण के लिए नदी किनारे की मिट्टी की कटाई हो गई है। पहले लोग स्वच्छ ह...