सासाराम, जून 17 -- दावथ, एक संवाददाता। नगर पंचायत कोआथ में शिव शिष्य परिवार द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूकता जुलूस निकाल नगर भ्रमण कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया गया। वहीं पौधारोपण के साथ सैकड़ो लोगों के बीच फलदार पौधे भी बांटे। शिव शिष्यों ने मुख्य कार्यकर्ता धीरंजन प्रसाद धर के नेतृत्व में हाथों में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे हुए तख्ती लेकर नगर पंचायत की मुख्य बाजार स्थित शिवाला से पूरे बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान सांस हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाएं हम, आओ मिलजुल कर सभी वृक्ष लगाएं, अपना वातावरण स्वच्छ बनाएं, बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार, शिव शिष्य ने यह ठाना, धरती पर हरियाली लाना है आदि नारे भी लगाए। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दर्जनों फलदार पौधे लगाये। बताया कि शिव शिष्य पर...