प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी तहसील के सभागार में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगा। शिविर में तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ने कहा कि आज रक्षा करें, कल सुरक्षित करें विषयक प्रदूषण नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक होना है। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी राम प्रकाश पांडेय प्रभारी लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पर्यावरण की रक्षा एवं सुधार के लिए बनाया गया है। यह सरकार को पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम नियंत्रण और उस पर प्रतिक्रिया करने का अधिकार देता है। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर...