बदायूं, जनवरी 6 -- बदायूं। बदायूं-दातागंज मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य मंजूरी के कई माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसके पीछे वजह पेड़ कटान न होना बताया जा रहा है। पेड़ कटान के लिए अब तक पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी नहीं मिली है। वर्तमान में इस मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। बदायूं-पुवायां स्टेट हाईवे पर बदायूं से दातागंज तक 27.2 किमी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए गत वर्ष मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इसका काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस मार्ग पर गहरे गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग लगातार पीडब्ल्यूडी से चौड़ीकरण का काम शुरू करने की मांग कर रहे हैं, इधर पीडब्ल्यूडी अफसर भी काम शुरू कराना चाहते हैं, लेकिन चौड़ीकरण के लिए जगह न मिलने की वजह से काम शुरू न...