बरेली, जून 7 -- बरेली कॉलेज के पर्यावरण विज्ञान विभाग की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुक्रवार को समापन हुआ। दूसरे दिन केन्या, स्वीडन, स्लोवाकिया, इथियोपिया, हंगरी आदि विभिन्न देशों के शिक्षाविदों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने विचार रखे। प्रदूषण से जंग और जैव विविधता के संरक्षण पर देश-विदेश के कुल 30 विद्वानों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। बरेली कॉलेज के एमएड सभागार में अंतिम दिन नाइजीरिया के डॉ. जुबीरुल इस्लाम, कराटिना विश्वविद्यालय केन्या के डॉ. अमोस वाविरे, स्वीडिश यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज स्वीडन के डॉ. जेनी जोस, कोमेनियस विश्वविद्यालय स्लोवाकिया के डॉ. प्रतीक दोषी, अदीस अबाबा साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी इथियोपिया के डॉ. त्सेदेकेच गेब्रेमेसकेल और हंगेरियन यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंसेज हंगरी की डॉ. सृष्टि...