पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर जायसवाल के नेतृत्व में पौधरोपण कर भारत के प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की 100वीं जयंती मनाई गई। मेदिनीनगर के आबादगंज मोहल्ला स्थित पर्यावरण भवन में शुक्रवार को आयोजित जयंती समारोह में इस बात का प्रमुखता से उल्लेख किया गया कि चिपको मूवमेंट के दौरान पर्यावरणविद डॉ कौशल के पलामू स्थित घर पर सुंदरलाल बहुगुणा दो बार आए थे और इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण आंदोलन को और तेज करने की जरूरत पर बल दिया था। टिहरी से शुरू हुए चिपको आंदोलन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में बहुगुणा के साथ पर्यावरण धर्म गुरु डॉ कौशल किशोर जायसवाल भी सक्रिय रहे थे। डॉ कौशल के आवासीय परिसर में गोष्ठी के अलावा छतरपुर अनुमंडल के डाली पंचायत के कौशल नगर में स्थित ...