मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- जिले में इस समय रबी की फसलों का सीजन चल रहा है। किसान बीज के अलावा खादों के लिए भी दौड़ लगा रहा है। रबी के सीजन में डीएपी, यूरिया की खपत सर्वाधिक होती है। यूं तो सरकार ने मैनपुरी की विभिन्न फसलों के हिसाब से डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराई है लेकिन इनका प्रयोग बहुत अधिक न हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। शासन के निर्देश पर विभाग किसानों को यूरिया, डीएपी के इस्तेमाल के प्रति जागरुक कर रहा है और उन्हें निर्धारित रकवे के अनुसार ही डीएपी और यूरिया दी जा रही है। जनपद में आलू, गेहूं, सरसों, मटर, चना और मसूर की फसलों की बुवाई की जा रही है। इनके लिए खादों के मिश्रण को निर्धारित किया गया है। प्रति हेक्टेयर आलू के लिए चार बोरी डीएपी और छह बोरी यूरिया किसानों को इस्तेमाल करने के लिए दी जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र ने इसी अनुपात ...