कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भादो मास में भी पर्याप्त बारिश नहीं होने से जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में लगी धान की फसल पानी के अभाव में पीली पड़ने लगी है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बरसात का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उमड़ते-घुमड़ते बादल हर बार निराश कर जाते हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई तो इस बार धान उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई किसान निजी पंपसेट से डीजल जला कर पटवन कर रहे हैं, लेकिन महंगे डीजल की मार ने उनकी कमर तोड़ दी है। छोटे व गरीब किसान इस व्यवस्था में असहाय दिख रहे हैं। गाबोट अवस्था में है धान विशेषज्ञ बताते हैं कि धान की फसल इस समय गाबोट (गम्हड़ी) अवस्था में है, जब पानी की सबसे अधिक जरूरत होती है। नमी नहीं रहने से बालियां समय प...