दरभंगा, अक्टूबर 5 -- केवटी। जन सुराज के संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक शनिवार को पाराडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी, संगठन से जुड़े पदाधिकारी व राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर ने की। पर्यवेक्षक मनोज झा और प्रतिभा सिंह की निगरानी में बैठक संपन्न हुई। बैठक को फतेह अहमद, भोला साहू व सबीह महमूद ने भी संबोधित किया। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी। पर्यवेक्षक इन संस्थापकों और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में जन सुराज के जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर के अलावा प्रो. सुरेंद्र मोहन यादव, पर्यवेक्षक प्रतिभा सिं...