गढ़वा, दिसम्बर 22 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में आमजनों द्वारा 26 वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर विशेष बैठक की गई। उसमें यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर अनेक निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने की। प्रतिकूल मौसम और कड़ाके की ठंड के बावजूद काफी संख्या में लोगों ने बैठक में भाग लिया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ ने एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उसे और भी उत्तम स्वरूप देने के लिए अनेक कार्य योजना बनाई गई है। निकट भविष्य में कार्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा अनेक मनोहारी एवं बेहतर निर्माण कराए जाएंगे। पिछले दिनों छोटे बड़े 16 द...