लातेहार, दिसम्बर 27 -- बेतला, प्रतिनिधि। पर्यटन सीजन में इन दिनों पर्यटकों के साथ ही स्कूली बच्चे भी पिकनिक और प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। क्षेत्र के केचकी संगम,असुर बांध,ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदहझील,कोयल और औरंगानदी के तटवर्ती इलाके आदि जगहों में पर्यटकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को पलामू किला स्थित औरंगानदी में सैकड़ों स्कूली बच्चों को पिकनिक मनाते,मौज-मस्ती करते देखा गया। इसबारे में एम.एस.ए पब्लिक स्कूल पोखराहा खूर्द (मेदिनीनगर) के निदेशक शफीक अंसारी,शिक्षक विकास चंद्र प्रजापति,अफजल अंसारी आदि ने बताया कि स्कूलों में बच्चों की परीक्षा खत्म हो चुकी है और मौसम भी सुहाना हो गया है। ऐसे में बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का दीदार कराने का सबसे अनुकूल माहौल है। यही वजह ह...