कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। क्रिसमस एवं नव वर्ष पर जिले के पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 दिसंबर से 15 जनवरी तक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि तिलैया डैम, वृन्दाहा जलप्रपात, पैट्रो जलप्रपात, पंचखेरो जलाशय, ध्वजाधारी आश्रम सहित जिले के सभी पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए सभी स्थलों को चिन्हित कर उनके आसपास सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। डैम एवं जलप्रपात के समीप पुलिस आउटपोस्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पिकनिक स्थलों तक आने-जाने वाले मार्गों को सुरक्षित रखने, यातायात प्रबंधन सुदृढ़ करने तथा तेज गति ...