इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। जिला प्रशासन व जिला पर्यटन, संस्कृति परिषद की ओर से संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। इनमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार जीते । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कोषाधिकारी डोगरा शक्ति, जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह व जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव ने किया। इस उत्सव के दौरान गायन, वादन प्रतियोगिता भी कराई गई। गायन प्रतियोगिता में प्रतियोगिता नारायण कॉलेज में समूह गायन में प्रथम स्थान हासिल किया। वादन प्रतियोगिता में ध्रुव मिश्रा प्रथम और जितेंद्र कुमार द्वितीय रहे । नृत्य में नारायण कॉलेज के जूनियर ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया और नारायण कॉलेज का सीनियर ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर भेजा ...