गुड़गांव, नवम्बर 8 -- सोहना। अरावली पहाड़ी की गोद में स्थित हरियाणा टूरिज्म निगम का प्रतिष्ठित बारबेट कॉम्पलेक्स इन दिनों उत्पाती बंदरों के आतंक से जूझ रहा है। बंदरों के बढ़ते हमलों और उपद्रव के कारण इस पर्यटन केंद्र का कारोबार लगभग ठप हो गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या शून्य के करीब पहुंच गई है। बारबेट पर्यटन केंद्र पर बंदरों का आतंक गर्मी की तुलना में सर्दी में अधिक बढ़ जाता है। प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि सर्दी के दौरान बंदरों की संख्या 200 से बढ़कर 500 तक पहुंच जाती है। उत्पाती बंदर पर्यटन केंद्र के खुले परिसर से लेकर रेस्तरां, कार्यालय, मीटिंग हॉल, टैरिफ और यहां तक कि विश्राम करने वाले कमरों तक पहुंच गए हैं। पर्यटक सुंदर नजारा देखने के उत्साह में यहां आते हैं, लेकिन बंदरों के आतंक को देखते हुए कई बार वह अपने वाहन स...